ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

जानलेवा सेल्फी के बाद किन्नरों की अश्लील हरकतों से सुर्खियां बटोर रहा ये ब्रिज…वीडियो वायरल

दिल्ली के वजीराबाद में हाल में खुला सिग्नेचर ब्रिज एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। ये ब्रिज इन दिनों किन्नरों की अश्लील हरकतों से चर्चा में है। इससे पहले यह ब्रिज जानलेवा सेल्फी के कारण चर्चा में रहा है। सिग्नेचर ब्रिज पर किन्नरों के निर्वस्त्र होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं किन्नरों की अश्लील हरकतों के कारण काफी देर तक जाम लग गया। आशंका यह है कि यह वही ग्रुप है, जिसने तीन महीने पहले हौज खास में नग्न होकर रोड पर हंगामा किया था। ये पहले भी भजनपुरा व वजीराबाद पुल के आसपास देखे जा चुके हैं।

वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद न्यू उस्मानपुर पुलिस ने देर रात कई किन्नरों के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लीलता करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के एक आला अफसर ने बताया कि मामले की तहकीकात की जा रही है। पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इससे पहले कुछ हलकों ने आरोप लगाया था कि पुल पर पुलिस की मौजूदगी पर्याप्त नहीं है।

यह भी देखे : चौका-चूल्हा को नमस्ते…हम भी लड़ेंगे चुनाव…पार्टी नहीं तो निर्दलीय सही… 

Back to top button
close