छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : नसबंदी कराने आई महिला को डॉक्टर ने मारा मुक्का… टूटा दांत…मच गया हडक़ंप…

अम्बिकापुर। शहर के मेडिकल कॉलेज में नसबंदी कराने आई महिला के साथ डॉक्टरों ने किसी असमाजितक तत्व की तरह व्यवहार किया है। दरअसल नसबंदी कराने आई महिला के साथ डॉक्टरों ने मारपीट करते हुए उसके दांत तोड़ दिए। मामले को लेकर पीडि़ता के पति ने शिकायत दर्ज कराई है।

मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर के घुटरापारा वार्ड क्रमांक 23 मे रहने वाली महिला संतोषी सिंह को वार्ड मे रहने वाली मितानिन टीटी नसबंदी के लिए लेकर आई थी। लेकिन जब संतोषी को नसबंदी के लिए अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में लेकर आया गया।



तो डॉक्टर जे एक्का ने अपनी ऑपरेशन की फार्मेलिटी के लिए महिला को पेट दबाने के लिए कहा औऱ वो नही दबा पाईं। इस बात से नाराज होकर डॉक्टर ने उसे चेहरे पर मुक्के से वार कर दिया।

डॉक्टर के हमले से महिला का दांत टूट गया। पीडि़ता के पति के मुताबिक अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे किसी महिला की डाक्टर द्वारा पिटाई के बाद दांत टूटने की घटना अपने आप में पहली घटना होगी। इस मामले मे बिना किंतु परंतु के आरोपी डाक्टर पर कार्रवाई होना चाहिए।
WP-GROUP

मामले में खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी ली है। उन्होंने कहा है कि सरकार की नसबंदी जैसी प्रतोत्साहन योजनाओं में जिन डाक्टरो को ईमानदारी से काम करना चाहिए, उसी में लगे डाक्टर मरीजों से मारपीट कर रहे हैं। मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। (एजेंसी)

यह भी देखें : 

रायपुर : युवती के पीछे पेंट की जेब में रखा मोबाइल लेकर फरार हुआ युवक…

Back to top button
close