
रायपुर। एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। उन्होंने जेएनयू में हिंसा को लेकर कहा कि केंद्र सरकार देश को बांटने की राजनीति पर काम कर रही है। जेएनयू की घटना उसी का हिस्सा है। सीएए और एनआरसी के मामले में भी लोगों को बांटने की साजिश हो रही है।
सरकार विरोध के स्वर को कुचलना चाहती है। उन्हें बर्दाश्त नहीं कि कोई भाजपा और सरकार के खिलाफ बात कहे। चूंकि जेएनयू से कई डॉक्टर, प्रोफेसर, साइंटिस्ट और बौद्धिक लोग निकलते रहे हैं इसीलिए जेएनयू को निशाना बनाया जा रहा है। वहां से उठने वाले विरोध के स्वर को हिंसा के सहारे दबाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार के 1 साल के कार्यकाल को लेकर विवेक तन्खा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी विषयों में बहुत अच्छा काम हो रहा है। इसकी गूंज भी दिल्ली तक सुनाई देती है।
वहां पर लोगों के बीच यह मत है कि छत्तीसगढ़ का जो नेतृत्व है वह जनता से सीधा जुड़ाव रखता है। यहां 1 साल में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिससे जनता सीधे तौर पर लाभान्वित हुई। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में सरकार और भी बेहतर कार्य करेगी।
मुख्यमंत्री बघेल से की मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां रायपुर पुलिस लाइन हेलीपेड में राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सौजन्य मुलाकात की। सीएम ने छत्तीसगढ़ में जवानों की आत्महत्या चिंता जताई है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में कई आत्महत्या के मामले सामने आए हैं जो कि चिंता की बात है। हम कारणों का पता लगा रहे हैं और इसे रोकने की पूरी कोशिश करेंगे।
यह भी देखें :
बड़ी खबर: जिला सहकारी बैंक के CEO के घर EOW का छापा…कार्यालय को भी किया गया सील…मचा हड़कंप…