
रायपुर। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिला की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आज मंगलवार और कल बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 9 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थी चुनाव से अपना नाम वापस ले सकेंगे।
प्रदेश में 28 व 31 जनवरी तथा 3 फरवरी को होने वाली त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिला की प्रक्रिया 6 जनवरी को समाप्त हो गई। इसके बाद आज और कल दो दिन नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच में अगर किसी अभ्यर्थी के नामांकन पत्र में त्रुटि पाई जाएगी तो उसे निरस्त किया जाएगा।
दो दिनों की जांच के बाद 9 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक चुनाव से नाम वापस लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापस लेने की प्रक्रिया के बाद आयोग चुनाव में खड़े अभ्यर्थियों की अंतिम सूची जारी करेगी।
यह भी देखें :
बड़ी खबर: शिर्डी में बनेगा छत्तीसगढ़ भवन…यहां के दर्शनार्थियों को मिलेगी सुविधा…