छत्तीसगढ़स्लाइडर

वेंकटेश्वर इस्पात उरला में ब्लॉस्ट…तीन मजदूर झूलसे…

रायपुर। वेंकटेश्वर इस्पात उरला में रविवार सुबह पैनल में ब्लास्ट होने से इस्पात में अफरा-तफरी मच गई। इस्पात में हुए इस हादसे में काम कर रहे तीन मजूदर गंभीर रूप से झूलस गए, जिन्हें उपचार के लिए कालड़ा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।





WP-GROUP

उरला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना आज सुबह लगभग 08.30 बजे की जब संयंत्र में मजदूर काम कर रहे थे तभी संयंत्र के पैनल में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे पैनल के करीब काम करने वाले तीन मजदूर गुढिय़ारी निवासी भगवती साहू , कैलाशपुरी बीरगांव निवासी राजेन्द्र चौहान एवं जय नारायण पाण्डेय गंभीर रुप से झूलस गए। तीनों घायलों को तत्काल कालड़ा नर्सिंग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

यह भी देखें : 

राइजिंग स्टार रानू मंडल बोलीं…लोगों को नहीं मालूम मेरी जिंदगी…बन सकती है फिल्म

Back to top button
close