छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

एजाज के सर पर होगा महापौर का ताज…सस्पेंश बरकरार…

रायपुर। राजधानी में निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को समर्थन देकर हाथ को मजबूत कर दिया हैं। सोमवार 6 जनवरी को महापौर कौन होगा इस पर फैसला हो जाएगा। लेकिन अभी तक कांग्रेस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर महापौर होगा कौन? क्योंकि इस रेस में तीन लोग महापौर बनने के लिए हेड़ी चोटी का जोर लगा हैं।



भले ही सभी पार्षद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ गंगरेल में पिकनिक मना रहे है लेकिन दावेदार लगातार बड़े नेताओं के संपर्क में लगे हुए हैं। हालांकि इन तीन दावेदारों में ज्ञानेश शर्मा, प्रमोद दुबे और एजाज ढेबर में फैसला होना हैं।


WP-GROUP

सभी बड़े नेताओं के लिए इन तीन नामों में एक पर सहमति बनाना काफी मुश्किल नजर आ रहा हैं। वहीं पार्टी सूत्रों की माने तो सीएम की पंसद पर रायपुर का महापौर होगा और तीन नामों में एक पर मुहर लग चुकी हैं। हालांकि नाम अभी ऊजागर नहीं किया गया है और सस्पेंस बरकरार रखा गया हैं। वहीं सूत्रों की माने तो पार्टी के कार्यक्रम सहित कई बड़े आयोजन को इस नेता द्वारा मैनेज किया जाता है। जिससे यह कमान मिलने वाली हैं।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ी फिल्म बईहा दीवाना तैयार…राजधानी का युवा कलाकार ऋषि यदु दिखेंगे अहम भूमिका में…जल्द ही देखने को मिलेगा सिनेमा घरो में…देखे VIDEO

Back to top button
close