
खरसिया। खरसिया विधानसभा सीट से कलेक्टर की नौकरी छोड़कर भाजपा से चुनाव लडऩे वाले ओपी चौधरी चुनाव हार गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक उमेश पटेल ने उन्हें भारी मतों से हरा दिया है। ओपी चौधरी के चुनावी मैदान में उतरने से यह सीट काफी हाईप्रोफाईल सीट हो गया था। कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले इस सीट पर जीत दर्ज करने के लिए भाजपा ने ओपी को उतारा था।