महाघोटाले पर क्या कहा पीएनबी ने, पढ़े पूरी खबर

नई दिल्ली। पूरे देश में भूचाल लाने वाले 11360 करोड़ रुपये के महाघोटाले के खुलासे पर आज पंजाब नेशनल बैंक ने पहली बार सफाई दी है। बैंक के एमडी सुनील मेहता ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बैंक इस समय अपनी पूरी क्षमता से गलत काम करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रहा है. यह फ्रॉड साल 2011 में शुरू हुआ था। बैंक इस समय अपनी पूरी क्षमता से गलत काम करने वालों के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इसे सबसे पहले हमारे ही बैंक ने पकड़कर संबंधित जांच एजेंसियों को बताया था। पीएनबी अपनी क्लीन बैंकिंग के लिए प्रसिद्ध है. जैसे ही हमें इस घोटाले के बारे में पता चला, हमने इसकी जांच की। इस मामले में अरबपति ज्वैलरी कारोबारी नीरव मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। इस मामले में ईडी ने देशभर में कई जगह छापेमारी भी की है. छापेमारी के बाद सीबीआई ने मुंबई के हाजी अली दरगाह के पास वर्ली में स्थित नीरव मोदी का घर भी सील कर दिया है।