छत्तीसगढ़सियासत

छत्तीसगढ़ : अज्ञातवास भेजे गए निर्दलीय पार्षद…शपथ ग्रहण के दिन ही लौटेंगे…उसके बाद ही होगा…

महासमुंद। महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कश्मकश जारी है। मतगणना के बाद से ही भाजपा पार्षद और अब निर्दलीय पार्षद अज्ञातवास में हैं। हालांकि कांग्रेस के सभी पार्षद अभी यहीं हैं।

जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित निर्दलीय पार्षदों को शुक्रवार एक पार्टी के नेता जिले से बाहर लेकर चले गए है। इधर अध्यक्ष पद को लेकर जोड़-तोड़ का गणित जारी है। यहां 30 में 14 वार्डों में भाजपा के पार्षद होने से उनका अध्यक्ष बनना लगभग तय माना जा रहा है।



क्योंकि उन्हें बहुमत साबित करने के लिए केवल 2 पार्षदों की आवश्यकता है। बताया जाता है कि कांग्रेस के कुछ पार्षद अध्यक्ष के लिए निर्दलीय पार्षदों से अपने लिए समर्थन मांग रहे है। ज्ञात हो कि कांग्रेस के 8, निर्दलीय के 5 और जकांछ के 2 और आप के एक पार्षद हैं। बताया जाता है कि शपथ ग्रहण के दिन ही सभी पार्षद यहां पहुंचेंगे।
WP-GROUP

शपथ ग्रहण की तैयारी शुरू
नगर पालिका ने सोमवार को नई परिषद के पार्षदों के शपथ को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार शपथग्रहण शंकराचार्य सांस्कृतिक भवन में होगा। जिसके लिए पालिका ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ पूर्व पार्षदों को भी बुलाया है।

यह भी देखें : 

VIDEO रायपुर : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौत…

Back to top button
close