खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs SL: धुल सकता है टीम इंडिया का नए दशक का पहला मैच!… जानिए मौसम का हाल…

गुवाहाटी। विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) रविवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच से अपने नए साल की शुरुआत के साथ ही नए दशक का भी आगाज करेगी।

इस दशक में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां होगी और आने वाले दस साल में क्रिकेट प्रेमियाें को टीम का बदला स्वरूप भी देखने को मिलेगा। लेकिन हर कोई दशक की शुरुआत जीत के साथ एक शानदार मैच से करना चाहता है।



मगर क्रिकेट प्रेमियाें की उम्‍मीदों पर गुवाहाटी में पानी फिर सकता है। गुवाहाटी में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा, जिस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

मैच से दो दिन पहले यहां पर बारिश हुई थी और रविवार को भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे। मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा और एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार शाम पांच बजे से छह बजे तक हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।
WP-GROUP

बुमराह और धवन पर नजर
मुकाबले में सभी की नजर शिखर धवन (Shikhar Dhawan ) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पर रहेंगी। दोनों ही खिलाड़ी चोट के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण चार माह बाद मैदान पर दिखेंगे।

वहीं इस मैच में नई ओपनिंग जोड़ी भी देखने को मिलेगी। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस सीरीज से आराम दिया गया है। जिसके बाद शिखर धवन के साथ केएल राहुल भारतीय पारी का आगाज कर सकते हैं।



सालभर बाद मैथ्यूज की टीम में वापसीवहीं मेहमान टीम में एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) पर खुद को साबित करने का दबाव होगा। मैथ्यूज सालभर से भी अधिक समय बाद टीम में चोट से वापसी कर रहे हैं। 2018 के बीच में खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें श्रीलंकन टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था। 72 इंटरनेशनल टी20 मैचों में उन्हाेंने 27।05 की औसत से 1055 रन बनाए।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बीच अब घने कोहरे की चेतावनी…जानिए आज कैसा रहेगा मौसम…

Back to top button
close