खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EXCLUSIVE VIDEO: धरसींवा में जनता कांग्रेस प्रत्याशी का विरोध, कार्यकर्ता सड़क पर

रायपुर। जनता कांग्रेस की तीसरी सूची जारी होने के बाद विरोध भी शुरु हो गया है। धरसींवा से विधान मिश्रा का नाम तय होने के बाद वह लोग विरोध में उतर गए है। कार्यकर्ताओं को कहना है कि यहां से विधान के स्थान पर किसी और को टिकट दिया जाना चाहिए था।  जनता कांग्रेस के जुड़े कार्यकर्ता धरसींवा में विरोध प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि धरसींवा से पन्ना साहू को मौका दिया जाना चाहिए था, लेकिन पार्टी ने विधान मिश्रा को उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी को यहां से प्रत्याशी बदलना होगा, नहीं विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सूची जारी होते ही कार्यकर्ता विरोध करते हुए सड़क पर आ गए है और पन्ना साहू के पक्ष में नारा लगा है। वे कह रहे हैं पन्ना भैय्या जिंदाबाद- जिंदाबाद, हमारा विधायक कैसा हो पन्ना भैय्या जैसा हो। कार्यकर्ता धरसींवा में प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं।

यहाँ भी देखे – जनता कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, अमर के खिलाफ बृजेश साहू और देवजी भाई के खिलाफ विधान लड़ेंगे विस चुनाव

Back to top button
close