Breaking Newsअन्ययूथवायरल

Single Cigarette Ban: सिंगल सिगरेट बेचने पर लग सकती है रोक, संसद की स्थायी समिति ने की सिफारिश…

Single Cigarette Ban in India: देश में तंबाकू उत्पादों और अल्कोहल के सेवन पर प्रभावी रोक लगाने की बहुत बार कोशिश की गयी है। वही अब खबरे आ रही है की सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक लग सकती है। संसद की स्थायी समिति ने सिंगल सिगरेट बेचने पर रोक लगाने का प्रस्ताव दिया है। समिति का मानना है कि इससे तंबाकू नियंत्रण अभियान प्रभावित होता है। सिंगल सिगरेट से खपत बढ़ती है। इसी के साथ एयरपोर्ट के स्मोकिंग जोन को बंद किए जाने की सिफारिश भी की है। संभावना है कि आम बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ोतरी हो सकती है।

संसद की स्थायी समिति की मानें तो जीएसटी लागू होने के बाद भी तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। जिससे आम बजट में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स बढ़ाए जाने की संभावना भी व्यक्त की गई है। समिति ने इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के हवाले से कहा है कि तंबाकू और अल्कोहल के सेवन से कैंसर की भी संभावना बढ़ जाती है। तंबाकू उत्पादों से मिलने वाले टैक्स का उपयोग इसके खिलाफ जागरुकता फैलाने के साथ ही कैंसर रोगियों के इलाज में किया जाए।

Back to top button
close