अन्यस्लाइडर

साल का पहला रविवार लाएगा ढ़ेरों खुशियां…इन 5 राशियों को हो सकता है धन-लाभ…

मेष- आर्थिक मजबूती आएगी, मानसिक चिंताएं दूर होंगी।

वृषभ- तनाव बढ़ सकता है, सेहत बिगड़ सकती है, गुड़ का दान करें।

मिथुन- दौड़ भाग बढ़ेगी, संतान की उन्नति होगी।



कर्क- नौकरी में दायित्व बढ़ेंगे, मानसिक तनाव कम होता जाएगा।

सिंह- मन अच्छा रहेगा, मनचाहा परिवर्तन होगा। काम पर ध्यान दें।

कन्‍या- धन के नुकसान से बचें, सूर्य भगवान को जल अर्पित करें।
WP-GROUP

तुला- बड़े पद की प्राप्ति होगी, विवाह तय हो सकता है।

वृश्चिक- कोई महत्वपूर्ण काम बनेगा, सहयोगियों से वाद-विवाद होगा।

धनु- रुके हुए काम पूरे होंगे, संपत्ति का लाभ हो सकता है।



मकर- संपत्ति के मामले में चिंता होगी, नौकरी में परिवर्तन होगा।

कुंभ- काम का दबाव बना रहेगा, धन की स्थिति अच्छी रहेगी।

मीन- रिश्तों में सुधार होगा, धन का लाभ होगा। करियर पर ध्यान दें।

यह भी देखें : 

नई स्वास्थ्य योजनाओं में शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध इलाज निजी अस्पतालों में नहीं…मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना से सरकारी अस्पतालों को मिलेगी मजबूती…ट्रस्ट मोड से इलाज की राशि जाएगी शासकीय अस्पतालों के खाते में…

Back to top button
close