छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने क्यूबा के राजदूत और वियतनाम के पूर्व राजदूत से की सौजन्य मुलाकात…कृषि और उद्योग के क्षेत्र में सहयोग पर हुई चर्चा…

रायपुर। कृषि और उद्योग के क्षेत्र में तकनीकी हस्तांतरण सहित विभिन्न संभावनाओं पर क्यूबा के राजदूत आस्कर जे. मार्टिनर कार्डोस और वियतनाम के पूर्व राजदूत ग्यूयेनवान ह्यून से छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने विस्तृत विचार-विमर्श किया।



प्रतिनिधिमंडल में मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा,योजना आयोग के सदस्य के. सुब्रमणयम, इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस.के. पाटिल और राज्य प्रगतिशील कृषक एवं समाजसेवी शामिल थे।


WP-GROUP

उल्लेखनीय है कि क्यूबा के राजदूत और वियतनाम के पूर्व राजदूत श्री ग्यूयेनवान ह्यून राजधानी रायपुर में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता सम्मेलन में शामिल होने रायपुर आए है।

छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने क्यूबा के राजदूत मार्टिनर कार्डोस से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के गठन एवं इसके बाद राज्य में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। कार्डोस ने क्यूबा की सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने क्यूबा में कृषि, पशुपालन, जैविक खेती और औद्योगिक क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में बताया। चर्चा के दौरान अनेक ऐसे क्षेत्र जिनमें क्यूबा से जैविक खेती, कृषि कार्यों में पशुओं का उपयोग एवं औद्योगिक क्षेत्र में हुई प्रगति के आधार पर तकनीकी हस्तांतरण की संभावनाओं पर विचार-विर्मश किया।

यह भी देखें : 

BREAKING: कांग्रेसी पार्षद पिकनिक मनाने गंगरेल टूर पर…विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय सहित कई बड़े नेता शामिल…

Back to top button
close