छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा पक्षियों का सर्वे, जानिए कहां मिली सबसे दुर्लभ प्रजाति

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में पहली बार ’’बर्ड काउन्ट इंडिया’’ और ’’वन विभाग’’ के सामंजस्य से पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की संख्या जानने के लिए छत्तीसगढ़ के समस्त जिले में पक्षियों का सर्वे किया जा रहा है। जिसमें जशपुर जिले में 24 जनवरी से 29 जनवरी तक के सर्वे में 157 पक्षियों की प्रजातियां प्राप्त हुई है। जिसमें से कई प्रजातियां माईग्रेटेड पक्षियों की भी हैं।
’’बर्ड काउन्ट इंडिया’’ में कार्यरत छत्तीसगढ़ के प्रोजेक्ट एसीसटेंट रवि नायडू ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ में पक्षियों की संख्या जानने के उद्देश्य से सर्वे किया जा रहा है। श्री रवि ने बताया कि इनके द्वारा अब तक 24 जिलों का सर्वे किया जा चुका है। वह जशपुर जिले में 24 जनवरी 2018 से सर्वे कर रहे हैं। सर्वे के दौरान उन्हें 5 दिनों में जिले में कुल 157 प्रजातियां प्राप्त हुई हैं। जशपुर जिले के कई क्षेत्रों में कुछ दुर्लभ प्रजाति के पक्षियों के रिकार्ड भी प्राप्त हुए है। जो कि जशपुर जिले में हिमालय तथा दुनिया के कई हिस्सों से ठंड और वन क्षेत्रों की उपलब्धता होने के कारण यहां पाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन दुर्लभ प्रजातियों में ’’रोजीमिनीबेट’’ प्रजाति पाई गई है जो कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक जशपुर जिले में प्राप्त हुआ है। साथ ही ’’लौंग टेल्डस्टाªईक ट्राईकलर’’ नामक हिमालय से आने वाली पक्षी भी यहां मिली है।

Back to top button