छत्तीसगढ़स्लाइडर

मंत्री श्रीमती भेंडिय़ा ने ब्रेल कैलेण्डर का किया विमोचन…दृष्टिबाधितों के साथ आम लोग भी कर सकेंगे उपयोग…

रायपुर। महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिय़ा ने आज दिसम्बर को बालोद जिले के डौंडीलोहारा स्थित अपने निवास में स्वर्गीय लुई ब्रेल की 211 वीं जयंती के अवसर पर सन् 2020 के ब्रेल कैलेंडर का विमोचन किया।



शिक्षाविद लुई ब्रेल ने नेत्रहीनों के पढऩे के लिए पद्धति विकसित की जो ब्रेल लिपि के नाम से जानी जाती है। ब्रेल कैलेण्डर को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शासकीय बेल प्रेस बिलासपुर द्वारा तैयार किया गया है। इसका उपयोग दृष्टिबाधितों के साथ-साथ आम लोग भी कर सकते हैं।


WP-GROUP

श्रीमती भेंडिय़ा ने कहा कि दृष्टिबाधितों की सुविधा ध्यान में रखते हुए ब्रेल लिपि में कैलेंडर तैयार करने का प्रयास सराहनीय है। ब्रेल कैलेंडर में प्रथम पृष्ठ पर छत्तीसगढ़ के राज्य गीत को प्रमुखता से लिया गया है। साथ ही सभी शासकीय अवकाश का उल्लेख कैलेण्डर में किया गया है।

यह भी देखें : 

प्रदेश में अब तक हो चुकी है 32.83 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी…किसानों को पांच हजार 397 करोड़ रूपए का हुआ भुगतान…मिलरों द्वारा 11.65 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव…

Back to top button
close