वायरल

नाली में प्लेन…कॉकपिट में भिड़े पायलट-को-पायलट…तीन यात्री आई चोंट…

अक्सर प्लेन के कॉकपिट में पायलट और को-पायलट मिलकर प्लेन उड़ाने से जुड़ा कोई भी फैसला लेते हैं, लेकिन यदि दोनों पायलट के बीच में झगड़ा हो जाए तो जाहिर सी बात है कि पैसेंजर्स की जान खतरे में होगी।

ऐसा ही कुछ वाकया हुआ अबू धाबी से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस-452 फ्लाइट में। अबू धाबी से कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट ने भारी बारिश के बीच लैंडिंग की, लेकिन प्लेन असंतुलित हुआ और उसके दोनों पहिये नाले में जा घुसे। इस हादसे में तीन पैसेंजर्स को चोटें आई, जबकि एयरक्राफ्ट क्षतिग्रस्त हो गया।

उस वक्त शुरूआती जांच में खराब मौसम को हादसे की वजह बताया गया था, लेकिन अधिकारियों के होश तब उड़ गए जब आगे की जांच में यह सामने आया कि प्लेन उतारने को लेकर पायलट और महिला को-पायलट के बीच झगड़ा हुआ था।




WP-GROUP

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया एक्सप्रेस-452 की फ्लाइट जब लैंड हो रही थी उस वक्त पुरुष पायलट को उनसे 30 साल छोटी महिला को-पायलट ने सुझाव और चेतावनी दी, लेकिन यह बात पुरुष पायलट को रास नहीं आई. उन्होंने कहा कि अब तुम मुझे सिखाओगी और उन्होंने को-पायलट की बात मानने से इनकार कर दिया। पायलट और को-पायलट के बीच हुई बहस का नतीजा यह निकला कि प्लेन रनवे छोड़कर नाली में जा घुसा। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई थीं। यह मामला करीब 18 माह पुराना है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : अमन सिंह की पत्नी की नियुक्ति पर भी उठे सवाल… होगी जांच… रेणु जी. पिल्ले जांच अधिकारी नियुक्ति….

Back to top button
close