Breaking Newsछत्तीसगढ़दुर्ग

विधायक की पहल पर तालाब की बढ़ेगी खूबसूरती, लगेगा म्यूजिकल फाउंटेन…

भिलाई। खुर्सीपार क्षेत्र में बाबा भोलेनाथ का एक भव्य मंदिर है। यहां बाबा भोलेनाथ बाबा बालक नाथ के रूप में बिराजे है। इस मंदिर परिसर में भव्य तालाब है। जिसका सौंदर्यीकरण भिलाई नगर विधायक की पहल से की गई है। और अब इस तालाब की खूबसूरती में 4 चांद लगने वाले हैं। क्योंकि यहां भिलाई नगर विधायक यादव की पहल से म्यूजिक फाउंटेन लगाया जाएगा। करीब 42 लाख रुपए की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन लगाया जाना है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। रात में यहां की सुंदरता काफी बढ़ जाएगी। साथ ही मंदिर परिसर की सुंदरता भी बढ़ जाएगी। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के पहल से खुर्सीपार स्थित बाबा बालक नाथ सरोवर का सौंदरीकरण करवाया गया है। सिर्फ यही नहीं इस तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही यहां म्यूजिक फाउंटेशन से लेकर पार्क, लाइटिंग सभी तरह की सुविधा डेवलप की जा रही है। वार्ड के नागरिकों ने बाबा बालक नाथ मंदिर सरोवर के सौंदर्यीकरण के लिए लाइन अगर विधायक देवेंद्र यादव का दिल से आभार जताया वार्ड वासियों ने कहा कि विधायक देवेंद्र यादव के पहल से क्षेत्र की तस्वीर बदल गई है। अब पहले जैसा खुर्सीपार नहीं रहा आज के खुर्सीपार में खेल मैदान से लेकर गार्डन ओपन जीम, साफ-सुथरी सडको की सर्व सुविधा है। वार्ड में मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिल रही है पीने के लिए शुद्ध पानी और गलियों की नियमित साफ-सफाई से आज लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुआ है।

Back to top button
close