छत्तीसगढ़सियासत

बजट ने युवाओं को निराश किया: उमेश पटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल ने केन्द्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले मोदी सरकार के अंतिम चुनावी बजट ने युवाओं को सबसे ज्यादा निराश किया। युकां प्रदेश अध्यक्ष ने मोदी सरकार के बजट को युवाओं के रोजगार के अवसर को समाप्त कर बेरोजगारी को बढ़ावा देने वाला बजट करार दिया। उमेश पटेल ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में वादा किया था कि देश में प्रतिवर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिए जाएंगे। वही वित्तमंत्री अपने बजट में प्रतिवर्ष 70 लाख लोगों को रोजगार देने की बात कर रहे है, लेकिन कैसे, इस पर कोई बात नहीं की। कौशल उन्नयन की ट्रेनिंग देकर रोजगार दिलाने की बात कही है जो पुरानी बात है। पटेल ने कहा कि आखिर अच्छे दिन कब आएंगे। सेस बढ़ा दिया, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न कर मध्यम वर्ग के सपनों को तोड़ दिया। लगातार बढ़ती हुईं महँगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि से युवा वर्ग के साथ-साथ आमजन परेशान हो रही है। नोटबंदी, जीएसटी की मार के बाद भी सरकार ने इस बजट पर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे सभी वर्गों को लाभ मिल सके। यह बजट जुमलेबाजी का एक और नमूना ही है जिसमें महंगाई पर लगाम लगाने कोई योजना नहीं।

Back to top button
close