
रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू राजेन्द्रनगर में जेंटल इंटरटेनमेंट प्रालि के नाम से संचालित कंपनी में कार्यरत दर्जनभर कर्मचारियों द्वारा कंपनी के अन्य कर्मचारियों का 53 लाख 13 हजार 700 रूपये की रकम की हेराफेरी करने का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले में प्रार्थी इंदरपाल सिंह चावला ने आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रार्थी के अनुसार 4 मई 2018 से 15 जनवरी 2019 के मध्य कंपनी में कार्यरत कर्मचारी राजेश खन्ना, महेश गुप्ता, नवीन शर्मा, संतोष पाण्डे, मनोज कुकरेजा, जयपाल सिंह उर्फ विक्की गुलाटी, सुरेश निहाल, अजय तिवारी, गुरूविंदर सिंह, आनंद, आकाश एवं संजय माखिजा ने कंपनी में कार्यरत अन्य कर्मचारियों का पैसा 53 लाख 13 हजार 700 रूपये को कंपनी में जमा कर देंगे की बात कहते हुए उक्त रकम को जमा नहीं किए। इस धोखाधड़ी का पता जब कर्मचारियों को चला तो मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की विवेचना जारी है।
यह भी देखें :