Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING : मुख्यमंत्री चयन में नया मोड़…मोतीलाल वोरा ने ताम्रध्वज को समर्थन करने का किया दावा…भूपेश समर्थकों में रोष…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री चयन को लेकर एक नया मोड़ आ गया है। शनिवार सुबह मोतीलाल वोरा ने दुर्ग के सांसद और मुख्यमंत्री के दौड़ में चल रहे ताम्रध्वज साहू को समर्थन देने का दावा किया है। इस खबर के लगते ही भूपेश बघेल के समर्थकों में काफी रोष है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की घोषणा जैसे-जैसे विलंब होता जा रहा रोज नया-नया मोड़ सामने आता जा रहा है। सबसे पहले मुख्यमंत्री के दौड़ में पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल को आगे बताया जा रहा था। उसके बाद नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का नाम सामने आया। अब एक नया मोड़ आ गया है और ताम्रध्वज साहू का नाम सबसे उपर बताया जा रहा है।


पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा पहले भूपेश बघेल को समर्थन दे रहे थे। अचानक उन्होंने दावा किया है कि सीएम के दौड़ में शामिल ताम्रध्वज को समर्थन कर रहे हैं। इस खबर के लगते ही कल से जश्न मना रहे भूपेश बघेल के समर्थकों में रोष है। ज्ञात हो कि मोतीलाल वोरा, भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू तीनों ही दुर्ग जिले से हैं।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चयन को लेकर शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी ने यहां के चारों दावेदार भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू से लंबी बैठक की है। चारों से एक-एक कर बात की है। बैठक के बाद सीएम की घोषणा होने की उम्मीद थी लेकिन बैठक के बाद पर्यवेक्षक बनकर आए मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा था कि सीएम की घोषणा कल रायपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में किया जाएगा। आज रायपुर में कांग्रेस विधयाक दल का बैठक बुलाई गई है। उससे पहले ही यह नया मोड़ आ गया है।

यह भी देखें : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज…मुख्यमंत्री के नाम का किया जाएगा ऐलान… 

Back to top button
close