देश -विदेशस्लाइडर

‘मेरा बेटा सेक्स और ड्रग्स कर सकता है’… जब एक वीडियो में फिसली थी शाहरुख की जुबान…

बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) का नाम इस समय काफी चर्चा में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि शनिवार देर रात क्रूज पर हो रही रेव पार्टी (Rave Party) में वो शामिल थे।

इसी पार्टी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रेड डाली थी। जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें आर्यन का भी नाम शामिल है।

इसी बीच शाहरुख खान का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ये इंटरव्यू उन्होंने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को दिया था। जिसमें उन्होंने बेटे आर्यन के लिए ड्रग्स और सेक्स को लेकर कुछ बातें कही थी।

वायरल वीडियो में सिमी ग्रेवाल ने शाहरुख से पूछा था कि वो आर्यन का पालन-पोषण कैसे करेंगे, तो इसके जवाब में एक्टर ने कहा था- वो चाहते हैं कि आर्यन वो सारे काम करे जो वह अपनी टीनएज में नहीं कर सके। वो काफी कुछ ऐसा करना चाहते थे जो कि वो चाहकर भी नहीं कर सके क्योंकि उनके पास इतनी सुविधाएं नहीं थीं।

बता दें कि आर्यन खान से एनसीबी की पूछताछ जारी है। बता दें कि शनिवार रात को रेव पार्टी के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया था, फिर उन्हें एनसीबी दफ्तर लाया गया, जहां उनसे पूछताछ जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक, पूछताछ में सुपर स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने बताया है कि उनसे पैसे नहीं लिए गए थे, उन्हें पार्टी में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।

Back to top button