छत्तीसगढ़ : मौसम अलर्ट… बदली-बारिश ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज… और बढ़ेगी ठंड…

रायपुर। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आए बदलाव के बीच कल प्रदेश में चौतरफा बेमौसम बारिश रिकार्ड की गई है। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बिगड़ गया है। इधर मौसम विभाग ने आज के लिए भी यलो अलर्ट घोषित किया हुआ है। इस बीच कड़ाके की ठंड जारी है और अब बारिश थमने के बाद गहरा धुंध छाने की उम्मीद है।
ज्ञात हो कि कल गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम तैयार हो गया था। यह सिस्टम पश्चिमी मध्यप्रदेश तक पहुंच गया और इसका कुछ असर उत्तरी छत्तीसगढ़ में भी दर्ज किया गया। चक्रवाती सिस्टम के असर से पश्चिमी मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका बनी जो कि बिहार से उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।
इसी सिस्टम के असर से प्रदेश में कल दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदला और दोपहर में राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य प्रमुख शहरों, बिलासपुर, कोरबा, कवर्धा, बेमेतरा, दुर्ग-भिलाई, जांजगीर-चांपा, राजनांदगांव तथा उत्तरी छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकार्ड की गई।
इधर बीती रात राजधानी रायपुर में रूक-रूककर बारिश का सिलसिला जारी रहा। इससे रात में न्यूनतम तापमान का ग्राफ और कम हो गया था। मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों की माने तो आज से मौसम का मिजाज सुधरने लगेगा। लेकिन बदली-बारिश की आशंका अभी बनी रहेगी। बारिश थमने के बाद ठंड मेंं और इजाफा होगा और इसके साथ ही कोहरा छाना शुरू हो जाएगा। आज सुबह राजधानी रायपुर में 14.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इस तरह अंबिकापुर में 11.8, बिलासपुर में 14.2, पेण्ड्रारोड में 11.8 तथा जगदलपुर में 16.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है।
यह भी देखें :