छत्तीसगढ़स्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रद्द हुई एक दर्जन से अधिक ट्रेनें…यात्रा करने से पहले जरूर देखें कौन-कौन सी पैसेंजर और मेमू ट्रेनें हुई निरस्त…

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में मेंटनेंस के कारण 3 जनवरी से 31 जनवरी तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने तीनों मंडलों के दर्जनभर ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। रद्द ट्रेनों में पैसेंजर और मेमू ट्रेनें शामिल हैं।





WP-GROUP

रद्द ट्रेनें-

1. प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार 18236 बिलासपुर-भोपाल पैसेंजर रदद रहेगी।
2. प्रत्येक गुरूवार एवं रविवार 18235 भोपाल-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
3. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल एवं क्टनी के बीच रद्द रहेगी।
4. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार 58702/58701 अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर शहडोल एवं अनूपपुर के बीच रदद रहेगी।
5. प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार 58221/58222 चिरमिरी-चंडिया-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल एवं चंडिया के बीच रदद रहेगी।
6. प्रत्येक मंगलवार टाटानगर से चलने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
7. प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से चलने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
8. प्रत्येक बुधवार को 68731/68732 बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
9. प्रत्येक शनिवार को 58214/58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रदद रहेगी।
10. प्रत्येक शनिवार को 58111 टाटानगर-ईतवारी पैसेंजर सारसुगुडा एवं टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। 11. प्रत्येक शुक्रवार को 58112 ईतवारी-टाटानगर पैसेंजर ईतवारी एवं झारसुगुडा के बीच रदद रहेगी। 12. प्रत्येक शुक्रवार को 58113/58114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर रदद रहेगी।
13. प्रत्येक शनिवार को 68731/68732 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : झांसा देकर ITBPका जवान करता रहा महीनों युवती से दुष्कर्म…शादी की बात करते ही मुकर गया…अब…

Back to top button
close