देश -विदेश
सुप्रीम कोर्ट ने मामलों को आवंटित करने बनाया नया रोस्टर

नई दिल्ली। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट में मामलों को आवंटित करने के लिए नया रोस्टर सिस्टम बनाया है। विषय आधारित रोस्टर सिस्टम के तहत अब जनहित याचिकाओं (पीआईएल) की सुनवाई सीजेआई की पीठ ही करेगी। नई व्यवस्था 5 फरवरी से लागू होगी। नए रोस्टर सिस्टम को सार्वजनिक कर दिया गया है। मामलों की सुनवाई के लिए पीठ गठित करने और सुप्रीम कोर्ट में कामकाज के तौर-तरीकों को लेकर चार जजों ने पत्रवार्ता कर सार्वजनिक तौर पर सवाल उठाए थे। असंतुष्ट जजों में जस्टिस जे. चेलामेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एमबी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ शामिल थे। चारों जजों ने एक समिति गठित करने का सुझाव दिया था जो केसों को आवंटित करने के मामले में सीजेआई को सुझाव दे सके। मुख्य न्यायाधीश ने इसे दरकिनार करते हुए नई व्यवस्था की घोषणा की है।