अन्यखेलकूदस्लाइडर

महिला टी-20 वल्र्ड कप में भारत की जीत से आगाज…ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया…पूनम यादव की खतरनाक गेंदबाजी…

नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी। भारत का अगला मैच 24 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है।

मेजबान टीम के लिए एलिसा हीली ने 35 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सिर्फ एश्ले गार्डनर ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सकीं। उन्होंने 34 रन बनाए।भारत के लिए लेग स्पिनर पूनम यादव ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और चार ओवरों में 19 रन देकर चार विकेट लिए। इस बीच वे हैट्रिक से चूक गईं। उनके अलावा शिखा पांडे ने तीन, राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक विकेट लिया।



इससे पहले भारत ने दीप्ति शर्मा के नाबाद 49 रनों के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। दीप्ति ने 46 गेंदों की पारी में तीन चौके मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 15 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 29 रनों की पारी खेली।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की महिला ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 133 रनों का टारगेट दिया था। टीम इंडिया की तरफ से दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली और शुरुआती झटकों से टीम को उबारते हुए सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया।तूफानी शुरुआत के बाद गिरे 3 विकेट मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की तूफानी शुरुआत की। दोनों ने मिलकर शुरुआती 4 ओवर में 40 रन जोड़े, लेकिन 5वें, 6ठे और 7वें ओवर में गिरे 3 विकेटों के कारण रनों की रफ्तर पर ब्रेक लग गया।


WP-GROUP

पहला विकेट स्मृति मंधाना के रूप में 5वें ओवर में गिरा। मंधाना 10 रन बनाकर आउट हो गईं। इससे पहले तीसरे ओवर में शेफाली वर्मा ने एक चौका और एक शानदार छक्का जड़कर अपने इरादे साफ कर दिए। हालांकि, वो भी लम्बी पारी नहीं खेल सकीं और छठे ओवर में 29 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एनाबेल सदरलैंड को कैच थमा बैठीं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इस तरह भारत का तीसरा विकेट गिर गया। जेम्मिहा रोड्रिगेज और दीप्ति शर्मा ने मिलकर 50 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन 16वें ओवर की आखिरी गेंद 33 गेंद पर 26 रन बनाकर जेम्मिहा रोड्रिगेज आउट हो गईं।

इसके बाद 5वें विकेट के लिए वेदा कृष्णामूर्ति और दीप्ति शर्मा ने मिलकर 32 रनों की साझेदारी की। वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 9 रन बनाए, वहीं दीप्ति शर्मा अपने अर्धशतक से 1 रन से पीछे रह गईं। वो 49 रन बनाकर नाबाद रहीं।पूनम यादव ने 4 विकेट लेकर फैलाई सनसनी 12वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर पूनम यादव ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुसीबत खड़ी कर दी। उन्होंने रचेल हायेनेस को 6 रन के निजी स्कोर पर और एलिस पैरी को शून्य पर चलता किया। इसके बाद पूनम यादव ने जेस जोनासन को भी 2 रन पर चलता किया। पूनम यादव ने 17 गेंदों ने 4 विकेट झटके। इससे पहले कि ऑस्ट्रेलियाई टीम संभलती, 101 रन के स्कोर पर एनाबेल सदरलैंड पवेलियन लौट गईं।

यह भी देखें : 

नौकरी देने के नाम पर 100 महिलाओं की कपड़े उतारकर जांच…10-10 के समूहों में निर्वस्त्र खड़ा रहने को कहा…प्रेग्नेंसी टेस्ट भी किए…

Back to top button
close