छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

PM नरेन्द्र मोदी का भिलाई दौरा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 जून को भिलाई दौर पर आने वाले हैं। जहां वो नए आईआईटी भवन की आधारशिाल रखेंगे। प्रधानमंत्री भिलाई स्टील प्लांट को भी कई सौगात दे सकते हैं। पीएम मोदी भिलाई स्टील प्लांट के एक्स्पांशन का शुभारंभ करेंगे। 14 जून को पीएम सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रवाना होकर प्रधानमंत्री 11 बजे भिलाई पहुंचेंगे। यहां से 11 बजकर 10 मिनट पर मोदी कार के भिलाई स्टील प्लांट के लिए रवाना होंगे।

पीएम मोदी यहां पैदल घूमते हुए प्लांट का अवलोकन का करेंगे। प्रधानमंत्री 11 बजकर 40 मिनट पर रवाना होकर 11 बजकर 50 मिनट पर जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे। यहां पीएम नरेन्द्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद नरेन्द्र मोदी सीधे रायपुर पहुंचेंगे और दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के जांगला आए थे। यहां उन्होंने आयुष्मान योजना का शुभारंभ किया था। दो महीनों के भीतर वे दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।

यह भी देखे – PM मोदी की छत्तीसगढ़ यात्रा, बीजेपी की बैठक 8 को

Back to top button
close