छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO छत्तीसगढ़ : डोंगरगढ़ में भारी बारिश… माँ बमलेश्वरी दर्शन करने गए श्रद्धालु बीच रास्ते में फंसे…

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड में बारिश का असर भी दिखने लगा है। आज डोंगरगढ़ में भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मां बमलेश्वरी के दर्शन करने गए श्रद्धालु भारी बारिश और कोहरे के कारण विजुअलिटी कम होने से बीच में ही फंसे रहे।



बताया जा रहा है कि यहां बारिश और सर्द हवा होने से ठंड बढ़ी है। जानकारी के मुताबिक यहां पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है। नववर्ष के अवसर पर मां बमलेश्वरी के दर्शन करने सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। तेज बारिश से श्रद्धालु परेशान दिखे।
देखें वीडियो…


WP-GROUP

यह भी देखें : 

नहीं रहे NCP के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद… राज्यसभा से विदाई में दिया था सेक्स पर ऐतिहासिक भाषण…

Back to top button
close