देश -विदेश
दर्दनाक वीडियो: मौत ले गई ट्रक तक

गुजरात के छोटा उदयपुर के पावी-जैतपुर कस्बे में एक व्यक्ति के ऊपर बोरी गिरने से उसकी मौत हो गई। मरने वाला अपने रिश्तेदार को स्टेशन से छोड़कर घर लौट रहा था। रास्ते में एक जगह ट्रक से सामान खाली किया जा रहा था और मजदूर बोरियों को नीचे फेंक रहे थे। उसी दौरान अचानक घर लौट रहा व्यक्ति ट्रक के पास से गुजरा और उसी दौरान बोरी सीधे उसके ऊपर गिर गई। भारी बोरी सीधे उसके सिर पर गिरी और वह जमीन पर पड़ गया। बोरी का वजह ज्यादा होने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।