क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: पिकरीडीह में महिला की हत्या…दिन दहाडे हुई घटना से गांव में दहशत…घर से…

खरोरा। समीपस्थ ग्राम पिकरीडीह में अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े घर में घुस कर एक महिला की हत्या कर दी। दिन दहाडे हत्या की घटना से गांव में दहशत का महौल है। प्रथम दृष्ट हत्या का कारण लूटपाट की घटना प्रतित होता है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है।



पिकरीडीह निवासी नरेंद्र दुबे (बलि महराज) की पत्नी सुशील दुबे कल शाम घर में अकेली थी। उसी दौरान लगभग 5 से 5,30 के बीच अज्ञात 2 लोग घर में घुस आए। बताया गया कि आरोपियों ने पहले मृतका से मारपीट की और हाथ पैर बांध कर अज्ञात धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।


WP-GROUP

आरोपियों ने घर से जेवर और नगदी की चोरी की है। मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर छानबीन की है। पुलिस ने मामले को लेकर फारेंसिक टीम को घटना स्थल पर जांच के लिए बुलाई है।

यह भी देखें : 

रायपुर: ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा…मौके पर ही मौत…घटना के बाद…

Back to top button
close