छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर: पूर्व मंत्री लता उसेंडी के घर चोरी…नगदी समेत जेवरात पार…

रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। चोरों ने इस बार भाजपा सरकार में मंत्री रहीं लता उसेंडी के घर को निशाना बनाया है। चोरों ने वहां से नगदी समेत जेवरात की चोरी की है।



पूर्व सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रही लता उसेंडी का राजधानी रायपुर से लगे बोरियाकला स्थित बेनियान ट्री सोसाइटी में मकान है। उक्त मकान में चोरों ने बीती रात धावा बोला। चोरों ने लाकर तोड़कर 10 हजार नगदी समेत जेवर चोरी कर फरार हो गए। बताया गया कि पूर्व मंत्री अपने गृह जिले कोंडागांव गई हुई थीं। घर में पीएसओ की मौजूदगी में चोरी हुई है। मामले की सेजबहार थाना में एफआईआर दर्ज की गई है।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

न्यू ईयर की पार्टी कर रहा था शख्स, 21वें फ्लोर से गिरकर हुई मौत…

Back to top button
close