
रायपुर। तेज गर्मी वाला महीना जेठ लगने में अभी पांच दिन बाकी है, पर आसमान से बरस रही आग लोगों को जेठ की गर्मी का एहसास करा रही है। दिन का तापमान जहंा 44 डिग्री के पास और रात का तापमान करीब 35 डिग्री के करीब है। तापमान अधिक होने के कारण लोग गर्म हवा के थपेड़ों से परेशान हैं।
आगामी 25 मई से नवतपा प्रारंभ होने वाला है जिसे लेकर लोग अभी से परेशान हैं। वर्तमान में जिस हिसाब से गर्मी पड़ रही है उससे लोग यही अंदाजा लगा रहे हैं कि इस बार नवतपा में और अधिक गर्मी पड़ेगी।
तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है जिससेइसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग बढ़ रही गर्मी में लू से बचने के लिए लोगों से सावधानियां बरतने की अपील कर रहा है। अब तक लू के कई मरीज भी सामने आ चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि सिर में भारीपन और दर्द लू के लक्षण हैं। तेज बुखार के साथ मुंह सूखना, चक्कर और उल्टी आना, कमजोरी के साथ बदन दर्द होना, शरीर का तापमान अधिक होने के बावजूद पसीना न आना, अधिक प्यास लगना एवं पेशाब कम आना, भूख कम लगना तथा बेहोश होना लू के लक्षणों में शामिल हैं।
इस तरह के लक्षण दिखने पर तत्काल अस्पताल जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। लू से बचने के लिए अधिक मात्रा में पानी पिएं और धूप में निकलने से पहले सिर व कानों को कपड़े से अच्छी तरह बांध लें।
यह भी देखें :
घर में महिलाएं काम में थीं मशगूल…अचानक छत पर गई नजर…भागकर बचानी पड़ी जान…