
रायपुर। नव वर्ष के शुभअवसर पर आज श्रद्धालुओं ने मंदिरों, गुरूद्वारों, मस्जिदों एवं गिरिजाघरों में जाकर अपने ईष्टदेवों की पूजा अर्चना कर परिवार प्रदेश एवं देश में खुशहाली एवं समृद्धि की कामना की।
देर रात 12 बजे से शुरू हुआ नव वर्ष का जश्र अभी भी जारी है। युवाओं की टोली वर्ष के पहले दिन पर्यटनस्थलों राजिम, घटारानी, सिरपुर, चंपारण, गंगरेल बांध, जंगल सफारी, नंदनवन, पुरखौती मुक्तांगन, मैत्री गार्डन सहित अनेक पिकनिक स्थलों में पहुंचकर वर्ष का पहला दिन हंसी खुशी के बीच व्यतीत किया।
यह भी देखें :