देश -विदेश
देखें वीडियो, सड़क पर हार्ट अटैक: सिपाहियों ने बचाई जान

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़क पर बुजुर्ग को दिल का दौरा पड़ गया। हार्ट अटैक के बाद बुजुर्ग बेसुध हो गया और वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। तभी वहां ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही पहुंचे और बुजुर्ग की गंभीर हालत को देखते हुए दो सिपाहियों के चंदन और इनायतुल्लाह खान ने बेसुध पड़े बुजुर्ग को तुरंत कार्डियो पल्मोनरी रीसब्स्टिट्यूशन (सीपीआर) देना शुरु किया। मेडिकल साइंस के मुताबिक जब व्यक्ति के दिल धड़कन बंद हो जाए तो छाती पर हाथों से दबाव डालते हैं और मुंह से ऑक्सीजन दिया जाता है, जिससे इस बात की पूरी संभावना रहती है कि व्यक्ति के दिल धड़कन वापस आ जाती है। इस केस में भी ऐसा ही हुआ। सिपाहियों की मेहनत रंग लाई और बुजुर्ग के दिल की धड़कन लौट आई है। उसके होश में आते ही उसे तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया।