छत्तीसगढ़

भीषण आग में तीन घर जलकर खाक…खेल मंत्री पहुंचे मौके पर…काफी मश्कत के बाद बुझी आग…शासन से हर संभव मद्द दिलाने ग्रामीणओं को मंत्री उमेश पटेल ने दिया आश्वासन

रायपुर। खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पझर में मंगलवार को 28 एकड़ के बांस वारी में भीषण आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी कि तीन घर जलकर खाक हो गए। आग की लपटों को बढ़ते देख ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके कुछ देर बाद ही दमकर मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी इस बीच आग को बुझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।



WP-GROUP

वन विभाग की टीम भी घटना स्थल पहुंचकर नुकसान का आकलन किया। ग्रामीणों ने बताया कि अगर समय रहते फायर ब्रिगेड नहीं पहुंचती तो पूरा गांव जलकर खाक हो जाता। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद खेल मंत्री व स्थानीय विधायक उमेश पटेल ने अपनी चुनावी दौरे को निरस्त कर ग्राम पंचायत पझर पहुंचकर आग पर काबू पाने के निर्देश दिए। जिन लोगों को क्षति पहुंची है उन्हें मंत्री उमेश पटेल ने ग्रामीणों को शासन की ओर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया हैं।

यह भी देखें : 

DKS अस्पताल की अनोखी पहल…इच्छुक मरीजों ने किया मतदान

Back to top button