क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : मारपीट कर फरार हो गए थे कांग्रेसी नेता और उसका बेटा…दो महीने बाद हुए गिरफ्तार…अब…

जशपुर। अक्टूबर माह में आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में फरार चल रहे कांग्रेसी नेता पूरन वर्मा व उनके बेटे अमित वर्मा को फरसाबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



आपको बता दें कि जशपुर जिले के फरसाबहार थान्तर्गत खुटगाव निवासी पूरन वर्मा व उनके बेटे अमित वर्मा के द्वारा एक आदिवासी युवक को रास्ता रोककर मारपीट की थी। फरसाबहार थाना पूलिस ने आदिवासी युवक की शिकायत पर दोनो पिता पुत्र के विरुद्ध आदिवासी अत्याचार अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया था। मामला दर्ज होने के बाद कांग्रेसी नेता पिता पुत्र फरार थे। पत्थलगाँव एसडीओपी योगेश देवांगन मामले की जांच कर रहे हैं।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद कि खुद डिप्टी कलेक्टर नहीं बचा पाए अपने आपको… मंदिर दर्शन करने गए थे, तभी 4 युवकों ने की गाली-गलौज…मारपीट…

 

Back to top button
close