शिक्षाकर्मियों ने बनाया राष्ट्रीय संघ, मोहन भागवत से मिलने लिखी चिट्ठी, चाहते हैं निकले स्थाई हल

रायपुर। शिक्षाकर्मियों ने अब अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो गए है। उन्होंने देशभर के शिक्षकों को जोड़कर राष्ट्रीय पैराशिक्षक संघर्ष समिति का निर्माण किया है। यह समिति अब साथ मिलकर शिक्षाकर्मियों के लड़ेगी। इसी कड़ी में समिति ने आरएसएस प्रमुख से मिलकर गुहार लगाने की योजना बनाई है। समिति ने सर संघचालक से मिलने का समय देने की मांग करते हुए पत्र नागपुर के संघ कार्यालय को लिखा है। समिति के संयोजक वीरेन्द्र दुबे ने बताया कि आरएसएस प्रमुख 11 से 13 जनवरी तक विदिशा में रहेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश के शिक्षकर्मी उनसे मुलाकात करके चर्चा करेंगे। इसके बाद उनके छत्तीसगढ़ दौरे 14 और 15 जनवरी को राज्य के शिक्षाकर्मियों को एक प्रतिनिधि दल उनसे मिलकर चर्चा करेगा। श्री दुबे ने बताया कि भारत में कई राज्यों में शिक्षाकर्मियों की स्थिति ठीक नहीं है। सरकार आए दिन नए नियम लागू कर देती है। उनसे शासकीय काम करवाए जाते हैं, लेकिन उन्हें शासकीय कर्मचारी नहीं माना जाता। उन्होंने कहा कि अब देशभर में आंदोलन करने नीति पर काम किया जा रहा है साथ ही शिक्षाकर्मियों के संबंध में सरकारें स्थाई हल निकाले इस दिशा में भी काम किया जा रहा है।