Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING NEWS छत्तीसगढ मौसम अलर्ट : बारिश के साथ होगी नए साल की शुरूआत…दो दिनों तक बारिश की संभावना…4 तारीख से फिर बढ़ेगी ठंड…रहें सतर्क…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए साल की शुरूआत बारिश के साथ होगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान हल्की से तेज मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की ज्यादा संभावना है। 65 मिलीमीटर या उससे कम की बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।



कहा जा रहा है कि दो दिन बारिश होने के बाद प्रदेश में ठंड और बढ़ जाएगी। वहीं बारिश के दौरान बदली होने की वजह से 3 से 4 डिग्री तापमान बढऩे का है अनुमान है। लेकिन इसके बाद 4 तारीख के बाद प्रदेश भर में ठिठुरन बढ़ जाएगी।


WP-GROUP

इधर, उत्तर भारत से आ रही सर्द हवा और मौसम साफ होते ही रायपुर में ठंड का दौर जारी है। सोमवार को रायपुर का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस पर आया है, जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। दोपहर में धूप निकलने से ठंड में थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सर्द हवा की वजह से रात में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर शहर के आउटर इलाके में लोग ठंड से कांप रहे हैं।

30 दिसंबर को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।च्च्एक दिन पहले 29 दिसंबर को रायपुर में अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस था, जो कि सामान्य से तीन डिग्री से. नीचे और न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री से. रिकार्ड हुआ था, जो कि सामान्य से दो डिग्री से. नीचे चला गया था। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक और दो जनवरी को हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं।



मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिम विक्षोभ देश के उत्तरी हिस्से में प्रवेश करता है। इसके कारण मुख्य रूप से जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होती है।

गुजरने के पहले बादल छाना, न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी और बारिश होती है। इसके गुजरते ही फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। यदि अरब सागर से नमी की आपूर्ति होती है तो महाराष्ट्र से उड़ीसा तक न्यूनतम तापमानों में बढ़ोत्तरी और वर्षा होती है। यदि द्रोणिका बंगाल की खाड़ी तक बन जाए तो उत्तर-पूर्व के राज्यों तक ऐसी स्थिति बन जाती है।

यह भी देखें : 

चीख-पुकार में बदल गया नए साल का जश्न…छात्रों और शिक्षकों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त…कई घायल…कुछ गंभीर…

 

Back to top button
close