नदी में नहाकर धूप सेंक रहे लोगों पर गिरी हाईटेंशन तार, तीन की मौत

झारखंड के पलामू जिले (Palamu district of Jharkhand) में नदी में नहाने के बाद चबूतरे पर बैठकर धूप सेंक रहे तीन लोग हाईटेंशन लाइन (High tension line) की चपेट में आ गए. इससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अधिकारियों ने जैसे तैसे मामले को शांत किया है.
मंगलवार दोपहर लहर बंजारी गांव में कुछ लोग कोयल नदी में स्नान करने के बाद एक सार्वजनिक चबूतरे पर बैठकर धूप सेंक रहे थे. इसी बीच हवा चलने से 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार (High tension wire) टूटकर गिर गया. इसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन लोग झुलसकर जख्मी हो गए. वहीं कई लोग बाल-बाल बच गए.
मृतकों की पहचान लहर बंजारी गांव के नावाडीह टोला निवासी 55 वर्षीय सुरेश चौधरी, 42 वर्षीय बुटन चौधरी, 24 वर्षीय कुश्वर चौधरी के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मची गई.
तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे, कराया भर्ती
वहीं तीन लोग जख्मी हो गए. इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है. तीनों को इलाज के लिए गढ़वा के मझिगांव स्थित रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी लोगों में 65 वर्षीय लखन चौधरी, 62 वर्षीय रामसुंदर चौधरी व 63 वर्षीय रामकेश्वर चौधरी शामिल हैं.
मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
घटना की सूचना मोहम्मदगंज बिजली सब स्टेशन को दी गई, लेकिन जब तक बिजली सप्लाई बंद की गई, तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी. सूचना के बाद घटनास्थल पर उंटारी, पांडु, रेहला की पुलिस मौके पर पहुंची. सर्किल इंस्पेक्टर राजबल्लभ पासवान ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रभावित परिवार और ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. बाद में समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया.
ग्रामीणों ने लगाया जाम, लग गई वाहनों की कतार
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंझीआंव पुल के समीप उंटारी-मंझीआंव रास्ते को जाम कर दिया. पलामू गढ़वा का संपर्क कट गया. दोनों छोर पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. प्रदर्शनकारी बिजली विभाग के वरीय अधिकारी को मौके पर आकर मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए. लोग टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे. जमकर नारेबाजी की.