छत्तीसगढ़स्लाइडर

राजधानी के होटल सायाजी में नियम विरूद्व न्यू ईयर पार्टी…युकां ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…कार्यवाही की मांग…

रायपुर। भारतीय युवा कांग्रेस ने आज रायपुर के होटल सायाजी में आयोजित होने वाली न्यू ईयर पार्टी की शिकायत जिला कलेक्टर से की है।



युवा कांग्रेस के प्रदेश सहसचिव मनहरण वर्मा के नेतृत्व में युंकाईयो ने 31 दिसंबर को रायपुर के होटल सायाजी एवं शहर के प्रमुख होटलों में आयोजित होने वाले नियम विरुद्ध न्यू ईयर पार्टी की शिकायत जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक , उपायुक्त आबकारी विभाग से की हैं।


WP-GROUP

जिसमें उन्होने बताया कि सारे नियम – कानून को ताक में रख असंवैधानिक रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में बिना अनुमति शराब व हुक्का परोसा जाता है , अव्यस्क युवक – युवतियों को कार्यक्रम में प्रवेश दिया जाता है ।

ध्वनि प्रदुषण की अनदेखी की जाती है एवं लाऊड स्पीकर के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के नियमों,आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर देर रात्रि तक तेज आवाज में साऊंड सिस्टम व डीजे. बजाया जाता है। ज्ञात हो कि शहर में पूर्व में भी ऐसे नियम विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रमों में अश्लीलता के साथ-साथ शराब व नशीले पदार्थो का सेवन कराया जाता रहा है।



जिसका युंका कड़ा विरोध करती है। होटल सायाजी में मुम्बई के सनबर्न इवेंट कंपनी द्वारा 31 दिसंबर की रात्रि को नियम विरुद्ध होने जा रहे न्यू ईयर पार्टी की शिकायत कर ऐसे आयोजनों को बंद किये जाने की मांग की गई है।

इस दौरान मुख्य रूप से एनएसयुआई . जिला अध्यक्ष अमित शर्मा,यंका पश्चिम विधानसभा महासचिव योगेश तिवार ,पंकज ठाकर,जिला महासचिव शानू रजा,अजीज अहमद,निखिल चन्द्राकर,निखिल वंजार,मो. शादिक,युंका विधानसभा महासचिव शाहिद कुरैशी,हेमंत पटेल आदि उपस्थित थे ।

यह भी देखें : 

कांग्रेस प्रत्याशी रेखा तिवारी के लिए प्रचार करने पहुंचे मंत्री कवासी लखमा…कार्यालय का किया उद्घाटन…

Back to top button
close