छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

महंगाई पर भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने… कांग्रेस नेता पुनिया ने कहा नोटबंदी, जीएसटी से बढ़ी महंगाई… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय बोले – वैट घटाने में सरकार का दोमुंहापन…

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी औैर निजीकरण के कारण देश में महंगाई बढ़ी है। मोदी सरकार की अकर्मण्यता औैर मुनाफाखोरी वाली नीति के कारण जनता महंगाई से परेशान है। राजीव भवन में पत्रकारों से बातचीत में पुनिया ने यह बातें कहीं।

पुनिया ने कहा कि महंगाई, देश की जनता पर मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है। इससे साबित हो रहा है कि मोदी सरकार की प्राथमिकता में गांव, गरीब, किसान, मजदूर औैर आम आदमी है ही नहीं। मोदी सरकार ने आम आदमी को राहत देने कभी कोई योजना नही बनाई। वह चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये ही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में बिकने वाली दालें और खाद्य तेल की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी अडानी की है तो उत्पादित कोयले का अधिकांश एकाधिकार भी अडानी के पास ही है।

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने के जो 5 महत्वपूर्ण कारण हैं जिनमें नोटबंदी,जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण तथा विदेश नीति की असफलता शामिल है। पत्रकारवार्ता में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, रामगोपाल अग्रवाल, राजेन्द्र तिवारी, सुशील आनंद शुक्ला, रमेश वर्ल्यानी, घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, सुरेन्द्र वर्मा, वंदना राजपूत, नितिन भंसाली, अजय गंगवानी आदि मौजूद थे।

राज्य पेट्रोल में 5 और डीजल में 10 रुपए कम करे: साय
भाजपा ने प्रदेश में साथ ही इस मुद्दे पर प्रदेश भाजपा ने भूपेश सरकार से पेट्रोल पर पांच और डीजल में 10 रुपए कटौती की मांग करते हुए 20 नवम्बर को 11 बजे से 1 बजे तक चक्काजाम करने का ऐलान किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुद्दे पर प्रेस कांफ्रेंस लेते हुए कहा कि हर मामले में सरकार का दोमुंहापन नज़र आया है। पेट्रोल-डीज़ल की मूल्य वृद्धि में भी यही दिखा। लोगों के साथ केंद्र को उम्मीद भी थी कि राज्य सरकार भी वैट कम करेगी, लेकिन भूपेश सरकार इस मामले में सिर्फ़ राजनीति कर रही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले केंद्र दरें कम करें। आज जब केंद्र ने दरें घटाई हैं तो फिर वैट घटाने में देरी क्यूं? राज्य सरकार सिर्फ़ वैट नहीं बल्कि एक्साइस में सेस के ज़रिए भी पैसा वसूल रही है। साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने कोरोना काल में भी बड़ी राहत देने का काम किया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल पर मनमोहन सरकार में बेचे गए बांड की भी भरपाई कर रही हैं। राज्य सरकार वैट और सेस भी ले रही है, और कर्ज भी। केंद्र से मिले अनाज के कोटे में भी 1500 करोड़ रुपए का भी राज्य सरकार ने ग़बन किया है। सरकार के पास विकास के नाम पर चवन्नी नहीं है।

कांग्रेस की पदयात्रा, पंकज बोले- मोदी सरकार बदलने का समय
पीसीसी के निर्देश पर कांग्रेस की पदयात्रा लगातार जारी है। इसी कड़ी में रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत बीरगांव में जनजागरण पदयात्रा निकाली गई। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर नियंत्रण के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। गलत आर्थिक नीतियों से रोजगार में कमी व व्यापार में मंदी आ गई है। उन्होंने कहा कि नकारा मोदी सरकार को बदलने का समय आ चुका है। इस दौरान एकता ठाकुर,कोको पाढ़ी आदि उपस्थित रहे।

इसी तरह से कार्यकर्ताओं ने शहीद वीर नारायण वार्ड में घर-घर जाकर महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया। इस दौरान बघेल सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एमआईसी मेंबर आकाश तिवारी, अमित शर्मा, दीपक बग्गा,राजेश चौबे, पार्षद शीतल कुलदीप, संदीप बागले समेत ब्लाक कमेटी के पदाधिकारी शामिल हुए।

Back to top button