छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

चित्रकोट चुनाव: एक प्रत्याशी ने लिया नाम वापस…अब छह चुनाव मैदान में…अभ्यर्थियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आबंटित…

रायपुर। चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के लिए आज नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख थी। आज निर्दलीय प्रत्याशी धरमूराम कश्यप ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली। अब चित्रकोट में छह प्रत्याशी चुनाव मैदान में शेष रह गए हैं।



रिटर्निंग अधिकारी इन्द्रजीत चन्द्रवाल द्वारा आज शेष प्रत्याशियों को चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशी बोमड़ा मंडावी को हल जोतता किसान चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।


WP-GROUP

इसी तरह इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजमन बेंजाम को हाथ, भारतीय जनता पार्टी के लच्छूराम कश्यप को कमल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के हिड़मो राम मण्डावी को बाल और हॉंसिया, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के लखेश्वर कवासी को कोट और निर्दलीय प्रत्याशी रितिका कर्मा को सेब चुनाव प्रतीक चिन्ह आवंटित किया गया है।

यह भी देखें : 

BMO घर में कराता था महिलाओं का प्रसव…एसडीएम ने मारा छापा…नजारा देख हो गए हैरान…

Back to top button
close