Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

ये बनाए जा सकते हैं रायपुर के नए कलेक्टर…

रायपुर। रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी के इस्तीफे के बाद आईएएस अफसर अंकित आनंद रायपुर के नए कलेक्टर बनाए जा सकते हैं। राज्य शासन द्वारा तीन आईएएस अफसरों का नाम चुनाव आयोग को भेजा गया था।

सूत्रों की माने तो राज्य सरकार द्वारा तीन नामों का पैनल बनाकर चुनाव आयोग को पूर्व में भेजा जा चुका है, इस पैनल में आईएएस अफसर अंकित आनंद का नाम सबसे पहले था। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग से जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी और इसके बाद आज दोपहर-शाम तक नए कलेक्टर के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।



जानकारों की माने तो इस समय मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। लिहाजा राज्य सरकार सीधे कलेक्टर की नियुक्ति नहीं कर सकता, ऐसे में आयोग ही इस पर निर्णय ले सकता है। माना जा रहा है कि चुनाव आयोग द्वारा मंजूरी मिलते ही आज दोपहर अथवा शाम तक राजधानी के नए कलेक्टर के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

यह भी देखें : गुरुकुल में हैवानियत, सीनियर छात्रों ने किया जूनियरों से ऐसा घिनौना काम… 

Back to top button