छत्तीसगढ़सियासत

बजट का भाजपा ने किया ट्वीटर पर महिमामंडन, भूपेश ने कहा परेशान होंगे किसान

रायपुर। बजट आते ही भाजपा ने सोशल मीडिया पर उनका प्रमोशन करना शुरु कर दिया है। उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट को अच्छा बताते हुए ट्वीटर पर कई पोस्ट किए जिसमें बीजेपी छत्तीसगढ़ ने आंकड़ों और योजनाओं का भी उल्लेख अलग-अलग चित्रों के जरिए किया है। ट्वीटर पर लिखा गया है कि:

ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर ऑपरेशन ग्रीन्स के लिए 500 करोड़ रूपये का प्रस्ताव। नमामि गंगे के तहत 47 परियोजनाएं पूर्ण हुई।

शिक्षकों के लिए एकीकृत बीएड कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। स्कूलों को आधुनिक बनाया जाएगा, ब्लैक बोर्ड की जगह स्मार्ट बोर्ड लेंगे।अगले चार सालों में स्कूलों के विकास पर 1 लाख करोड़ रुपये खर्च होंगे।

उड़ान योजना के तहत देशभर में 56 हवाई अड्डों और 31 हेलीपैडों में कनेक्टिविटी सुविधा।

सरकार क्रिप्टो करेंसी को लीगल टेंडर नहीं मानती।

व्यक्तिगत आयकर के दर ढांचे में इस वर्ष कोई बदलाव नहीं। 2016-17 में 85.51 लाख नए कर दाता जुड़े, प्रत्यक्ष कर में पिछले साल 12.6 प्रतिशत की वृद्धि।

सभी वेतनभोगियों को 40 हजार तक स्टेंडर्ड डिडक्शन, वरिष्ठ नागरिकों को जमा राशि पर ब्याज आय में 50 हजार रुपये तक मिलेगी छूट।

बजट पर भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार आम लोगों को राहत के उपाय नहीं किए गए हैं। सूट-बूट वाली सरकार ने बजट में सूट वालों का पूरा ध्यान रखा है और आम लोगों के लिए बस जुमला दिया है। इससे साफ हो गया है कि सरकार न तो कृषि को समझती है और न किसानों की परेशानी को। यह बजट कारपोरेट सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए है।

Back to top button