
रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। इन कर्मचारियों के राज्य के सभी शासकीय अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार तो किया ही जाएगा लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए राज्य एवं राज्य से बाहर के कुछ निजी चिकित्सालयों को चिन्हांकित कर वहां भी उपचार की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा है कि शासकीय अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने और आपातकालीन स्थिति के लिए प्रदेश के बालाजी अस्पताल मोवा रायपुर, नारायणा अस्पताल देवेन्द्र नगर रायपुर, रामकृष्ण केयर अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर और एनएचएमएमआई अस्पताल पचपेड़ी नाका रायपुर को चिन्हांकित किया गया है।
साथ ही राज्य के बाहर के जो अस्पताल को चिन्हांकित किया गया है उसमें केयर हॉस्पिटल हैदराबाद एवं अपोलो अस्पताल विशाखापट्टनम है। जहां आवश्यकता पडऩे पर कर्मचारियों को रेफर किया जाएगा।
यह भी देखें : अकलतरा में गरजी मायावती…बोली- केन्द्र और राज्यों की गलत नितियों के कारण गरीबी और महंगाई बढ़ी…देश में गरीबों की हालत खराब…