देश -विदेशस्लाइडर

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरी… सोने का भाव 45000 के नीचे… 12000 से भी अधिक हुआ सस्ता…

नई दिल्ली: आज मंगलवार है और होली के बाद आज से नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत होने जा रही है। होली से पहले सोने की कीमत में गिरावट का दौर जारी रहा। सोने की कीमत में ऑल टाइम हाई से करीब 12 हजार रुपये तक की गिरावट आ चुकी है। पिछले साल अगस्त में सोना 56,310 रुपये के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंचा था लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट आई है। फिलहाल सोना 44 हजार रुपये के दायरे में घूम रहा है। सोना ही नहीं चांदी की कीमत में भी 12 हजार रुपये से ज्यादा गिर चुके हैं।

जानकारों की मानें तो सोना खरीदारों के लिए फिलहाल इससे बढ़ियां मौका और नहीं हो सकता। अभी सोना 44 हजार रुपये के दायरे में घूम रहा है। होली से पहले इस हफ्ते के आखिरी कोराबारी दिन शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 147 रुपये घटकर 44,081 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। जबकि गुरुवार को सोना 44,228 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1,036 रुपये की बढ़त के साथ 64,276 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। गुरुवार को चांदी 63,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

गौरतलब है कि देश में सोने की कीमतें इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक करीब 5,000 रुपए नीचे आ चुकी है। अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका है, क्योंकि इस समय गोल्ड 11 महीने के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। सोने ने पिछले साल अगस्त में 57,000 के उच्चतम स्तर को छुआ था, लेकिन तब से अबतक सोना 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। ऐसे में इस समय में निवेश का अच्छा मौका है।

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना महंगा होगा। सोने की कीमत अभी 44,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच है। जानकारों की मानें तो जल्द ही सोना 46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को छू सकता है। अगले दो महीनों में सोने की कीमत 48,000 रुपये तक जाने की उम्मीद है। इसी तरह दो महीने में चांदी भी 70,000 रुपये से लेकर 72,000 रुपये तक पहुंच सकती है।

Back to top button
close