छत्तीसगढ़स्लाइडर

शेर को पकड़ने की तैयारी…वन विभाग ने जारी किया अलर्ट…गांवों में कराई गई मुनादी…

राजनांदगांव। जिले से 22 की दूरी पर वन चेतना मँगटा में बीती रात शेर को देखा गया हैं। जिसे विभाग द्वारा लगातार ढुंढने का प्रयास किया जा रहा हैं। वहीं वन विभाग के अफसरों ने आसपास के गाँव जोरातराई, मनगटा ,मुढ़ीपार, झुराड़बरी, नवागांव में अलर्ट रहने की मुनादी कराई गई है।



ज्ञात हो कि शुक्रवार को रात 10 बजे ग्रामीणों ने चेतना मंगटा में शेर को देखा जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी। जानकारी मिलने पर विभाग मौके पर पहुंची और जांच के बाद इस बात की पुष्ठि की है शेर इस क्षेत्र में आया है। जिसके बाद से विभाग शेर को पकडऩे के लिए पूरी तरह से मूस्तैद नजर आ रही हैं।


WP-GROUP

यह भी देखें : 

स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय स्तर परीक्षाओं की कराई जाएगी तैयारी…जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी हुआ निर्देश..29 दिसम्बर से कार्यक्रम की होगी शुरूआत…

Back to top button
close