देश -विदेश

Chhattisgarh Maoists Attack: पीएम मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि… बोले- कुर्बानियों को भुलाया नहीं जाएगा…

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल (Naxal) प्रभावित बीजापुर (Bijapur) और सुकमा (Sukma) जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षा बलों (Security Forces) और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) के दौरान पांच जवान शहीद हो गए, जबकि 20 अन्य जवान घायल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, “मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में माओवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ हैं. वीर शहीदों की कुर्बानियों को कभी नहीं भुलाया जाएगा. घायल जवानों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.”

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा, “बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुरक्षा बलों और नक्सली मुठभेड़ में 5 जवानों के शहीद होने का समाचार दुखद है. मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ हैं.” वहीं, पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव बरामद किया है. राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक ओपी पाल ने बताया कि मुठभेड़ में सुरक्षा बल के पांच जवान शहीद हो गए हैं और अन्य जवान घायल हुए हैं.

‘नक्सल विरोधी अभियान में रवाना हुए थे जवान
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार रात को बीजापुर और सुकमा जिले से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान में बीजापुर जिले के तर्रेम, उसूर और पामेड़ से व सुकमा जिले के मिनपा और नरसापुरम से करीब दो हजार जवान शामिल थे.

तीन घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे बीजापुर-सुकमा जिले की सीमा पर सुकमा जिले के जगरगुंड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोनागुड़ा गांव के करीब नक्सलियों की पीएलजीए बटालियन व तर्रेम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली. पाल ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान, बस्तरिया बटालियन के दो जवानों व डीआरजी के दो जवानों की मृत्यु हुई है.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471