
कोरिया: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा 29 अगस्त को प्रीबीएड और प्रीडीएलएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा दो पालियों में होगी।
प्रथम पाली में पूर्वान्ह 10 बजे से 12.15 बजे तक और द्वितीय पाली में अपरान्ह 2 बजे से 4.15 बजे तक परीक्षा होगी। अपर कलेक्टर ने परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन जैसे केंद्र निर्धारण, गोपनीय सामग्री रवाना करने, गोपनीय सामग्री वितरण करने,
परीक्षा के दौरान केंद्रों में उडऩदस्ता भेजने एवं मूल्यांकन आदि कार्यों के साथ साथ परीक्षा से संबंधित अन्य सुसंगत व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए डिप्टी कलेक्टर ए.एस.पैकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।