छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : 4 जनवरी को पार्षद चुनेंगे अपना महापौर और सभापति…

जगदलपुर। नगर पालिका निगम जगदलपुर के चुनाव परिणाम के बाद यह सुनिश्चित है कि कांग्रेस 28 पार्षदों के साथ बहुमत में है। कांग्रेस का महापौर और सभापति बनना लगभग तय है।

कोई बड़ा उलटफेर होने की संभावना बनती नहीं दिख रही है। कांग्रेस से सभापति के लिए यशवर्धन राव का नाम पहले ही सामने आ चुका है, लेकिन कांग्रेस के महापौर का नाम अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है।



महिला महापौर आरक्षण के चलते 04 नाम महापौर की दौड़ में चल रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेताओं के द्वारा जिस नाम को आगे किया जायेगा उसका महापौर बनना तय है। पीठासीन अधिकारी, कलेक्टर बस्तर अय्याज तंबोली ने महापौर, सभापति और अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रथम सम्मेलन हेतु 04 जनवरी को कलेक्टोरेट के प्रेरणा हाल में नियत किया है।

निकाय चुनाव के परिणाम के बाद महापौर और सभापति के चुनाव की प्रक्रिया 07 दिनों के बाद या अधिकतम 15 दिनों के अंदर यह प्रक्रिया संपन्न करानी होती है। 03 जनवरी को 07 दिन की अवधि पूरी हो रही है, इसलिए आठवें दिन इस प्रक्रिया को पूरी करने के लिए कलेक्टर बस्तर ने 04 जनवरी को प्रथम सम्मेलन की तिथि नियत कर दी है।
WP-GROUP

सभी नव निर्वाचित पार्षदों को प्रथम सम्मेलन में शामिल होने के लिए ज्ञापन भेजा जा रहा है। 04 जनवरी को महापौर और सभापति का चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र भरे जाने के लिए दोपहर 12 बजे से 1:30 का समय नियत है।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच व आपत्ति की सवीक्षा 1:30 से 2:00 बजे तक नियत है। नाम वापसी के लिए 2:00 से 2:30 तक समय नियत है। मतदान के लिए 3:00 से 3:45 तक समय नियत है। मतगणना 3:45 से 4:45 तक संपन्न किए जायेंगे। जिसके बाद नव निर्वाचित महापौर और सभापति का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो जायेगा।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ : यूपी के झांझी-गरद और झारखण्ड के डमकच ने मचाया धूम… गुजरात के वसावा में दिखी छत्तीसगढ़ के पंथी की झलक… महाराष्ट्र के लिंगो और मध्यप्रदेश के सैला नृत्य में झूम उठे दर्शक…

Back to top button
close