
रायपुर। आम बजट 2018 पर पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने कहा कि कॉर्पोरेट को छूट की भरमार है, जबकि आम लोगों को राहत के उपाय नहीं किए गए हैं। सूट-बूट वाली सरकार ने बजट में सूट वालों का पूरा ध्यान रखा है और आम लोगों के लिए बस जुमला दिया है। इससे साफ हो गया है कि सरकार न तो कृषि को समझती है और न किसानों की परेशानी को। वित्तमंत्री ने भाषण में कहा है कि रबी के सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत के कम से कम डेढ़ गुना किया जा चुका है यह कितना बड़ा झूठ है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह बजट किसानों के लिए नहीं है बल्कि उन लोगों के लिए है, जो कारपोरेट सेक्टर से जुड़े हैं। आम लोगों के लिए कुछ नहीं है। मध्यमवर्गीय लोगों को भी सरकार के इस बजट से राहत नहीं मिली है।